सावधान! सैन्य अभियानों की फोटा साझा की…. तो होगी कारवाई

0
सैन्य अभियानों

सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की है। सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों को स्मार्टफोन के तेजी से बढ़ रहे इस्तेमाल को देखते हुए गृहमंत्रालय ने ये फैसला लिया है। गृह मंत्रलय द्वारा जारी निर्देश में जवानों और अधिकारियों को सोशल मीडिया में जानकारी, दस्तावेज, फोटो या विडियो शेयर करने के संबंध में सतर्क किया गया है। मंत्रालय ने इस पर तत्काल रोक लगा दी है। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा, इस साल सुरक्षा बलों ने चुन-चुन कर ढेर किए आतंकवादी

निर्देश में कहा गया है कि इस तरह का कोई भी फोटो, वीडियो आधिकारिक इस्तेमाल के लिए है और चल रहे अभियान की सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर गोपनीय अभियानों के बारे में किसी भी तरह का अनाधिकृत खुलासा नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

इसे भी पढ़िए :  खांटी राजनीति : राजनाथ-शाह के बीच बढ़ रही हैं दूरियां, चिंतित हुए मोदी

यह गाइडलाइन SSB, CRPF, CISF, ITBP, BSF और NSG समेत पूरे सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के लिए जारी की गई है। इसमें उदाहरण के तौर पर कई घटनाओं का भी जिक्र किया गया है, जहां सैनिकों ने ऑपरेशन की तस्वीरें अपने पर्सनल सेलफोन से खींची, जिसके बाद यह तस्वीरें ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़िए :  बॉर्डर पर दिखा रहस्यमयी बैलून

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘यह बेहद जरूरी हो चुका है कि कुछ निर्देश नए सिरे से जारी किए जाएं, क्योंकि सरकार को देखने में ऐसी कई घटनाएं आई हैं जब सुरक्षा बलों के मोबाइल फोन और कैमरे से ऑपरेशन और सेंसिटिव चीजों की कवरेज की गई है और इसे बिना आधिकारिक अनुमति के सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।’