पीएम मोदी बोले-पाकिस्तान सुन ले, हम अपने 18 जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse
  • सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर देश आगे बढ़ रहा है. आज पूरी दुनिया में एक सुर में कहा जा रहा है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में भारत नंबर एक पर है.
  • दिल्ली में बैठी सरकार हर किसी को नई शक्ति और नई सामर्थ्य देने के लिए काम कर रही है.
  • आज मानव जाति के सामने कई चुनौतियां हैं. हम कई वर्षों से सुन रहे हैं कि 21वीं सदी एशिया की सदी होगी. इसके लिए भरपूर संभावनाएं हैं. सारे अवसर साफ साफ नजर आ रहे हैं.
  • 21वीं सदी एशिया की सदी बने इसके लिए हर देश हर संभव प्रयास कर रहा है. लेकिन एक देश ऐसा है जो 21वीं सदी एशिया की न बने. पूरा एशिया रक्त रंजित हो, पूरा एशिया आतंकवाद की चपेट में आ जाए. खून खराबा हो, इसकी साजिश में जुटा हुआ है.
  • एशिया के अंदर जहां जहां आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं सभी देश एक ही देश को गुनहगार मानता है. अफगानिस्तान हो, बांग्लादेश हो आसपास के देश हों. दुनिया में जहां कहीं भी कोई घटना होती है तो साथ ही एक खबर यह भी आती है कि या तो आतंकवादी इसी देश से गया है या फिर घटना को अंजाम देने के बाद ओसामा बिन लादेन की तरह इस देश में छिपने के लिए गया है.
  • आतंकवाद कैसा होता है, यह केरलवासी अच्छी तरह से जानते हैं. हमारी केरल की बेटियों को आतंकवादी उठाकर ले गए थे. हमारी बेटिया खाड़ी देशों में सेवा भाव से गई थीं. केरल के लोगों ने दिल्ली की तरफ देखा और हमने हर तरह के प्रयास करके बेटियों को सही-सलामत घर वापस पहुंचा दिया.
इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से पीएम मोदी के लिए उर्दू में लिखे संदेश के साथ आया गुब्बारा!
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse