Use your ← → (arrow) keys to browse
कोझिकोड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के कोझिकोड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर बेहद तीखा हमला बोला। उन्होंने साफ साफ कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो पूरी दुनिया में आतंकवाद का निर्यात कर रहा है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, केरल का नाम आते ही मन में श्रद्धा और पवित्रता का भाव पैदा होता है.
- देशभर में जहां कही भी केरल के लोग रहते हैं उन्हें सम्मान की नजर से देखा जाता है, यह केरल के संस्कारों के कारण ही है.
- विदेश यात्राओं के दौरान भी मैं जब किसी से भी मिलता हूं तो वहां केरल के लोगों के काम और अनुशासन की तारीफ सुनकर गर्व होता है.
- आज से 50 साल पहले पंडित दीनदयाल जी को यहां पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी. मुझे नहीं लगता कि उस वक्त किसी अखबार के किसी कोने में भी यह खबर छपी होगी. 50 साल के भीतर-भीतर यह दल देश की नंबर 1 पार्टी बन गया.
- आज हम उस पूर्व संध्या पर मिल रहे हैं, जब कल से भारत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मशती मनाने जा रहा है.
- भारत के राजनीतिक जीवन को तीन महापुरुषों ने प्रभावित किया- महात्मा गांधी, दीनदयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया. इनके चिंतन का प्रभाव आज की राजनीति पर नजर आता है.
- सत्ता में आने से पहले संगठन में काम करने का मौका मिला. केरल में भी कार्यकर्ताओं ने दशकों में बलिदान दिए. उन्हें सत्ता नहीं मिली, इसके बावजूद वे डटे रहे और विचारधारा के लिए बलिदान दिया और सबके लिए प्रेरणा बने.
- आपने जो तपस्या की है, आपने जो यातनाएं झेली हैं, आपने जो बलिदान दिया है. वह व्यर्थ नहीं जाएगा. केरल का भी भाग्य बदलेगा और बीजेपी केरल का भाग्य बदलने का निमित्त बनेगी.
- केरल में देश का नंबर एक राज्य बनने की पूरी क्षमता है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और भारत सरकार हर तरह से तैयार रहेगी.
Use your ← → (arrow) keys to browse