वाघा बॉर्डर: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पाक दर्शकों ने भारतीयों पर फेंके पत्थर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारतीय सैनियों द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी इस कदर बौखलाया हुआ है कि रविवार(2 अक्टूबर) को वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय दर्शकों पर पत्थरबाजी की गई। पाकिस्तान की ओर से आई भीड़ ने भारत विरोधी नारे लगाए गए और अपशब्द भी कहे। लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी को लेकर जया बच्चन और ऐश्वर्या के बीच मतभेद, बहू ने की तारीफ, सास ने किया विरोध

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी देखने पहुंचे पाकिस्तान के लोगों ने भारतीय दर्शकों की गैलरी की तरफ पत्थर फेंके और कश्मीर का नाम लेकर नारे लगाए। सूत्रों के मुताबिक कुछ पत्थर वीआईपी गैलरी में भी आ गिरे, हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। मालूम हो कि बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पिछले कुछ दिनों से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में दर्शकों के आने पर रोक लगा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में बलूचों ने चीन-पाक के सांठगांठ के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा: 'बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं'

बता दें, उरी सेक्टर में आतंकी हमले के बाद भारत ने एलओसी पार करके पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किए गए। जिसके बाद दोनों देशों में पहले के मुकाबले तनाव काफी बढ़ गया है। भारतीय सेना ने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने पीओके में स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने भारत के इस खंडन को खारिज किया है।

इसे भी पढ़िए :  अटारी बॉर्डर पर भारत-पाक रिट्रीट सेरेमनी के दौरान हादसा, एक बच्चे की मौत