पीएम मोदी के जन्मदिन पर बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पिरामिड केक

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘‘एम्पावरिंग डॉटर्स : एम्पावरिंग इंडिया’’ के संदेश वाले इस केक में, चर्चित बेटियों की विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों का जिक्र होगा। पर्वतारोही एवं बाइकर सारिका मेहता ने इस बारे में कहा ‘‘आजादी के इतने साल के बाद भी हमें भेदभाव का सामना करना पड़ता है। अपना हक हमें मुंह खोल कर मांगना पड़ता है। ऐसा क्यों ..? हमें पूजनीय मत बनाइये, हमें हमारे अधिकार और बराबरी का दर्जा दीजिये। उम्मीद है कि नयी कोशिशों और प्रयासों के चलते महिलाएं शीघ्र ही अधिकार संपन्न होंगी, न केवल कागजों पर बल्कि हकीकत में भी।’’ सेवानिवृत्त एडीशनल कलेक्टर एवं इन दिनों भाजपा से संबद्ध अजीत खत्री ने कहा ‘‘राजनीतिक रंग से बिल्कुल अलग, यह आयोजन उन बच्चियों के लिए है जिन्होंने तमाम असमानताओं का सामना किया लेकिन अपना हौसला नहीं खोया। भारत का सुनहरा भविष्य लिखने में आखिर उनकी भी हिस्सेदारी है।’’

इसे भी पढ़िए :  एसबीआइ के छह लाख एटीएम कार्ड की क्लोनिंग से करोड़ों की धोखाधड़ी

वीडियो में देखिए मोदी के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास झलकियां –

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse