इसके अलावा मुकेश भट्ट ने कहा, ‘हमारा काम लोगों का मनोरंजन करना है, हम गांधी के धरती के लोग हैं जिन्होंने अहिंसा की बात कही थी। हम एमएनएस के भाइयों से अपील करते हैं कि वह लोगों की दिवाली बर्बाद न करें।
Rajnath Singh ji assured us 100% support and that he will convey to CM to maintain law and order: Mukesh Bhatt after meeting HM #ADHM pic.twitter.com/Q1BYpGmO0m
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
पहले खबरें आई थीं कि करण जौहर भी राजनाथ से मिलने जाएंगे पर मुकेश भट्ट ने साफ किया कि मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में करण शामिल नहीं हैं। बता दें कि इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म का विरोध करने की धमकी दी है। लेकिन राजनाथ सिंह ने कहा हैं की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को हर राज्य में दिखाया जाएगा।