टीवी शो ‘सुपर डांसर्स’ के इस हफ्ते के स्पेशल एपिसोड में योग गुरु रामदेव सुपर डांस शो में गेस्ट बनकर पहुंचे। शो के दौरान रामदेव ने जमकर ‘योगा डांस’ किया। बाबा रामदेव ने स्टेज पर जजेस और कंटेस्टेट्ंस को योगा सिखाकर एंटरटेन किया। योग करते हुए उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
आप भी देखिए बाबा रामदेव का यह ‘योगा डांस’
उन्होंने योग के अलग-अलग आसन करके दिखाए और सिखाए। शो में शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं। फिटनेस के मामले में दोनों का ही कोई जवाब नहीं है। ऐसे में दोनों को एक मंच पर देखना कितना दिलचस्प रहा होगा।
तस्वीरों में देखें बाबा योगासन के बारे में सबको बताते दिख रहे हैं। बाबा को देख बच्चें भी योगासन कर रहे हैं।
शो में बाबा ने ‘योगा डांस’ करके खूब तालियां बटोरी। इतना ही नहीं शिल्पा तो बाबा के चरणों में ही झुक गईं।