कभी अलविदा न कहना में शाहरुख खान के बेटे का रोल निभा चुकी अहसास चन्ना का फोटो हुआ वायरल

0
कभी अलविदा न कहना में शाहरुख खान के बेटे का रोल निभा चुकी अहसास चन्ना

‘कभी अलविदा न कहना'(2006) में शाहरुख खान के बेटे का रोल निभा चुकी अहसास चन्ना कि कुछ फोटो मीडिया में वायरल हो रही है। जिन्हें देखकर उनके बोल्ड अंदाज का पता लगाया जा सकता है कि वे 11 साल बाद कितनी ग्लैमरस दिखने लगी है।

इसे भी पढ़िए :  KRK ने कहा- 'शिवाय' हिट हुई तो बन जाऊंगा अजय देवगन का ऑफिस बॉय

5 अगस्त को अहसास 18 साल की हो गई है। अहसास इन दिनों फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं, ताकि खुद को एक एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में लॉन्च कर सकें।

अहसास ने 5 साल की उम्र में फिल्म ‘वास्तु शास्त्र’ से बॉलीवुड डेब्यू मे काम कि शरुआत कि थी। इसमें उनके किरदार का नाम रोहन था। इसके बाद ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘आर्यन, ‘और ‘माय फ्रेंड गणेशा’ तक अहसास ने लड़कों के ही रोल किए।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म और टीवी कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, पुलिस के निगरानी में हो रही हैं शूटिंग

2009 में फिल्म ‘फूंक’ में पहली बार उन्हें रक्ष्या नाम की लड़की का रोल मिला था। बाद में वे इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी नजर आई।

इसे भी पढ़िए :  झगड़े के बाद सोनाक्षी ने सोना महारात्रा को ट्वीटर पर किया ब्लॉक!

अहसास टीवी कि जानी-पहचानी चेहरा है। जिन्होंने ‘मधुबाला : एक इश्क, एक जुनून’, ‘देवों के देव…महादेव’, ‘ओए जेसी’, ‘एमटीवी फना’ और ‘गंगा’ जैसे सीरियलों मे काम किया है।

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar