कलर्स टी.वी शो बीगबॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम यूं तो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार तो हद तब हो गई जब एक इवेंट में चीफ गेस्ट बनकर गए स्वामी ओम की वहां मौजूद भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। दिल्ली के विकास नगर स्थित सत्यम वाटिका में नाथूराम गोडसे जंयती पर एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बिगबॉस सीजन 10 के प्रतियोगी रहे स्वामी ओम को बुलाया गया था इस कार्यक्रम में स्वामी ओम जैसे ही मंच पर आए तो वहां मौजूद लोग भड़क गए। लोगों का कहना था कि गोडसे की जयंती पर स्वामी ओम को मंच पर बुलाना गोडसे का अपमान है।
आपको बता दें कि स्वामी ओम बिगबॉस के घर में अपने बुरे बर्ताव और लड़कियों से बुरी तरह से बात करने के लिए सुर्खियों में छाए रहे थे। घर में रहते हुए उन्होंने मोनालिसा, नीतिभा, बानी जे जैसे प्रतिभागियों के साथ बदतमीजी की थी।कुछ दिन पहले की बात है जब एक वीडियो को लेकर सवामी ओम चर्चा में आए थे। इस वीडियो में स्वामी ओम तपस्या करते नजर आ रहे हैं और एक लड़की बिकिनी पहने हुए उनके आसपास डांस करती दिख रही है। इस वीडियो को लगभग 30 लाख लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में दिख रही मॉडल का नाम अनम है।
इससे पहले इसी वर्ष 14 जनवरी को भी एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान लोगों ने स्वामी ओम की पिटाई कर दी थी। तब नोएडा में एक चैनल के कार्यकम के दौरान स्वामी ओम की टिप्पणी से दर्शक इतना भड़क गए कि उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। हुआ कुछ यूं था कि किसी मुद्दे पर बहस के दौरान स्वामी ओम ने एक महिला दर्शक से बहुत बदतमीजी से बात की थी जिसके बाद ये सब हुआ।