गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीति गर्म है। मंगलवार को गुजरात राज्यसभा के लिए विधानसभा में वोट डाले जाएंगे । वही हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल के समर्थन को लेकर अपना पत्ता साफ़ नहीं किया है। माना कि अहमद पटेल से उनके काफी पुराने और अच्छे संबंध हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शंकर सिंह वाघेला अपने पारिवारिक रिश्तों में उलझते हैं या उससे इतर होकर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे ।