बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आजकल इंग्लिश क्लासेस ले रही हैं और राखी जल्दी से जल्दी इंग्लिश पर अच्छी कमांड पाना चाहती हैं। दरअसल राखी जल्द ही इंटरनेशनल सिनेमा में एंट्री करने वाली हैं, इसलिए उन्होने इंगलिश क्लासेस लेना शुरू कर दिया है। हमेशा अपनी खराब इंग्लिश के लिए कमेंट सुनने वाली राखी ने पहले कभी इस बात को सीरियसली नहीं लिया।
इसके अलावा उनके पास एक फ्रेंच फिल्म भी है तो अब उनके लिए फ्रेंच भी सीखना भी एक चैलेंज है लेकिन वो इस चैलेंज को बखूबी निभा रही हैं उन्होने अभी से फ्रेंच भाषा की क्लास लेना भी शुरू कर दिया है।
आपको बता देंकि इस फिल्म में राखी के 22 किसिंग सीन हैं। फिल्म में राखी एक भारतीय लड़की के रोल में नजर आएंगी। राखी का रोल एक ऐसी लड़की का होगा जिसे विदेश जाकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राखी का कहना है कि यह किरदार उनके लिए काफी चैलेंजिंग होगा। राखी ने अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा, ‘शुरू में मुझे थोड़ा शक था, क्योंकि मेरी इंग्लिश उतवी अच्छी नहीं है और फ्रेंच तो मेरे लिए एक नई भाषा है। लेकिन मैं यह भाषाएं सीख रही हूं।’ राखी ने बताया कि फ्रेंच फिल्म में उनके किसिंग सीन भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में राखी के 1 या 2 नहीं बल्कि 22 किसिंग सीन हैं। इस फिल्म से जुड़े इस फैक्ट की वजह से राखी अभी से सुर्खियों में छाई हुई हैं।