सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के बाद बेवफा सोनम गुप्ता ने भारत में गूगल सर्च पर टॉप-10 पर्सनैलिटी पर जगह बनाई है। बुधवार को जारी गूगल इंडिया की टॉप-10 ट्रेडिंग सूची में इस काल्पनिक किरदार का नाम अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के बाद तीसरे नंबर पर है।
देश में लागू नोटबंदी के बीच सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक ट्रेंडिंग करनी वाली सोनम… ने गूगल की टॉप-10 पर्सनैलिटी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई ये बड़ी बात है। सोनम के इस टॉपिक ने गूगल की ट्रेंडिंग लिस्ट में फिल्म एमएस धोनी से बॉलिवुड में कदम रखने वाली दिशा पाटनी और ओलिंपिक में पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के नाम सोनम से पीछे हैं।

सोनम गुप्ता का नाम सबसे पहले 10 रुपये के कटे-फटे नोट पर आया था। इसमें लिखा था कि सोनम गुप्ता बेवफा है। सरकार द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता बेवफा है छा गया था।

लोगों ने सोनम गुप्ता के बारे में जानने के लिए गूगल का सहारा लिया और सोनम को तीसरे नंबर पर ला दिया। इसके बाद विभिन्न देशों के करेंसी नोट भी इन्हीं शब्दों के साथ सोशल मीडिया पर छा गए। कई लोगों ने सोनम गुप्ता का बचाव भी किया।