एनडीटीवी और उसके मालिको के खिलाफ सीबीआई और ईडी मामला दर्ज करके जांच करे: स्वामी

0

लगता है सुब्रमण्यम स्वामी का अगला टारगेट अब नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड है। अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहने वाले स्वामी ने बुधवार को इस न्यूज चैनल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि इस चैनल की जांच सीबीआई के द्वारा कराई जाए और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच इंफोर्समेंट विभाग करे। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक पत्र में स्वामी ने यह आग्रह किया है कि इस चैनल के साथ साथ इसके मालिकों और शेयर होल्डरों प्रणय राय, विक्रम चंद्रा, और सोनिया सिंह को भी जांच के घेरे में लिया जाए। स्वामी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जो यूपीए सरकार के वित्तमंत्री के करीबी है वो इस घोटाले में मुख्य अपराधी को बचानेकी कोशिश में लगे हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस मामले को आरबीआई जो रघुराम राजन के अंडर में आता है वो बस एक जुर्माने के बदले एनडीटीवी को बचा रहा है।
तीन पेज के इस पत्र में स्वामी ने सीबीआई और ईडी को मार्क करते हुए कहा है कि सीबीआई को भ्रष्टाचार एक्ट के अंदर एक मामला दर्ज करना चाहिए। ईडी पहले ही 50 मिलियन डॉलर के घोटले का पता कर चुकी है। जो एनडीटीवी और एयरसेल मैक्सिस के बीच हुआ था।
स्वामी ने इस पत्र के जरिए मांग किया है कि ईडी को 2030 करोड़ और 640 करोड़ के घपले के लिए प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करे। स्वामी ने कहा कि इस कंपनी में प्रणय राय, बरखा दत्त, बिक्रम चंद्रा और राधिका राय मुख्य शेयर होल्डर हैं इनके खिलाफ भी मामला दर्ज करके जांच होनी चीहिए

इसे भी पढ़िए :  अरनब के समर्थन में आए अनुपम खेर, कहा-छद्म बुद्धिजीवियों को बेपर्दा करने के लिए शुक्रिया