कहां-कहां मंडरा रहा है खतरा
सीनियर पुलिस अफसरों के मुताबिक, फाइव स्टार होटलों को रात एक बजे तक, जबकि बाकी को साढ़े बारह बजे तक पार्टी खत्म करने का प्लान इसी हफ्ते तैयार हो जाएगा। दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। आतंकी घटनाओं को लेकर किए गए बंदोबस्त और चुस्त दुरुस्त कर दिए गए हैं। इनपुट है कि न्यू इयर के मौके पर आतंकी देश का अमन-चैन लूट सकते हैं। नए साल के मौके पर सबसे ज्यादा आवाजाही दिल्ली के कनॉट प्लेस एरिया में रहेगी। जश्न के दौरान खतरे को देखते हुए सुरक्षा का गोल घेरा बनाया जाएगा।
शॉपिंग मॉल और पार्कों पर भी पैनी नजर
दिल्ली के कनॉट प्लेस, खान मार्केट, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, प्रीत विहार और पीतमपुरा, कमला नगर, जैसे अहम बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम इस बार बढ़ाए गए हैं। इन इलाकों में शॉपिंग मॉल और पार्कों पर भी नजर रखी जा रही है, क्योंकि नए साल के दिन यहां युवाओं की भारी भीड़ खरीदारी करने आती है। दिल्ली पुलिस के अलावा बड़ी तादात में पैरामिलिटरी फोर्स इन जगहों पर गश्त करती दिखाई देगी। सुरक्षा के ये चौकस इंतजाम नए साल के बाद 26 जनवरी तक जारी रहेंगे।
विदेशी पर्यटक भी निशाने पर
सुरक्षा अलर्ट को देखते हुए ऐसी जगहें सिलेक्ट की गई हैं, जहां पर विदेशी टूरिस्ट की मूवमेंट ज्यादा रहती है। इसके अलावा फाइव स्टार और सभी बड़े होटलों को अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के लिए अडवाइजरी दी गई है। विदेशी टूरिस्ट की सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। टूरिस्ट प्लेस, जहां दिल्ली वालों के अलावा बड़ी तादात में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। कनॉट प्लेस के जनपथ मार्केट में खासकर पुलिस वैन की नजर हर आने-जाने वाले पर है। खासतौर पर विदेशी सैलानियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। चुनिंदा मार्केट में सादी वर्दी में पुलिसवाले तैनात किए जा रहे हैं। विदेशी सैलानियों की सुरक्षा इनकी खास जिम्मेदारी है। हर मार्केट में अलग से चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इनसे गुजरकर ही कोई भी शख्स मार्केट में जा पाएगा।
पुलिस की मदद करें और बने जिम्मेदार नागरिक
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक, आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से भी सहयोग की अपील की है। दिल्लीवाले अपने आसपास होने वाले संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और ऐसी किसी भी गतिविधियों को देखकर दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 1090 पर पुलिस को इसकी जानकारी मुहैया करवाएं। उन्होंने बताया कि न्यू इयर की रात आतंकी खतरे को देखते हुए कनॉट प्लेस में कमांडो दस्ते तैनात किए जाएंगे। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड लगातार मूवमेंट पर रहेंगे। आपकी जरा सी सावधानी दिल्ली की सुरक्षा में बढ़ी भारीदारी निभा सकती है और कई बेगुनाहों को बचा सकती है। इसलिए सावधान रहे-सुरक्षित रहे और पुलिस की मदद कर एक जिम्मेदार नागरिक बनें।
( एनबीटी के सौजन्य से खबर )































































