सोमनाथ भारती ने अपने पालतू कुत्ते को जान से मारने का लगाया आरोप

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि उनके पालतू कुत्ते को जान से मारने की कोशिश की गई। यह वही कुत्ता है जो सोमनाथ भारती की पत्नी को कथित तौर पर काटने को लेकर खबरों में था। ‘डॉन’ नाम के इस कुत्ते के पीछे की टांग और चेहरे पर चोटें लगी है।

इसे भी पढ़िए :  NIA की छापेमारी में अलगावादियों के हवाला कारोबारियों से संबंधों के मिले सबूत, करोड़ों का कैश भी बरामद

भारती ने आरोप लगाया कि पुलिस पिछले महीने उनके घर की इमारत में आग लगने के कारण की जांच करने से इनकार कर रही है। मालवीय नगर के विधायक के अनुसार, उनके कुत्ते पर उनके घर के बाहर हमला किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया गांधी को तेज बुखार, वाराणसी में रोड शो छोड़कर लौट रही हैं दिल्ली

भारती ने कहा कि किसी ने मेरे कुत्ते को पत्थर से मारा था, जिसकी वजह से उसके पीछे की टांग पर और उसके चेहरे पर चोट लग गई थी। आप विधायक ने ट्वीट किया कि ‘‘प्राथमिकी, जेल, फर्जी मामले, मुझ पर हमला करने की कोशिश ओर अब मेरे कुत्ते पर हमला करने की कोशिश। पुलिस ने मेरी इमारत में लगी आग की घटना की जांच करने से इनकार कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  IGI एयरपोर्ट में रेडियोऐक्टिव पदार्थ के लीक होने से मंचा हड़कंप