आज से 25 दिन की यूपी यात्रा पर राहुल गांधी, किसानों के साथ करेंगे ‘खाट पंचायत’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे अखिलेश

अखिलेश सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हैं और उन्हीं इलाक़े के हैं जहां से यात्रा शुरू हो रही है। अखिलेश सिंह कहते हैं कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से गांवों और किसानों की उपेक्षा हुई है, उससे किसान बदहाल और असहाय महसूस कर रहा है। जबकि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। राहुल गांधी अक़्सर किसानों की समस्याएं उठाते रहते हैं और उनके हितों के लिए काम करते हैं, इसलिए इस यात्रा को किसान यात्रा के रूप में चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सर्वाधिक किसानों ने की है आत्महत्या : सरकारी रिपोर्ट

khat2

‘चाय पर चर्चा’ की तर्ज पर खाट पंचायत

यात्रा के दौरान किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए खाट पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यक्रम बहुत कुछ साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम की तर्ज पर होगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान कई इलाकों में रोड शो का भी आयोजन करेंगे। इस अभियान के ज़रिए पार्टी क़रीब दो करोड़ किसानों से सीधा संपर्क करने में कामयाब होगी। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि संपर्क में आने वाले कितने किसान पार्टी के इन वादों से कितने प्रभावित होते हैं।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के विधायक पर दंगा भड़काने का आरोप

India Politics

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse