अक्सर विवादों में रहने वाली आम आदमी पार्टी एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार फिर आप पार्टी के एक नेता पर शर्मनाक आरोप लगे हैं। दरअसल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में व्यवसायी से 25 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आम आदमी पार्टी यानी आप की यूथ विंग के अध्यक्ष सहित पांच लुटेरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 27 वर्षीय जितेंदर, 26 वर्षीय शबाब, 24 वर्षीय नजीब, 23 वर्षीय नदीम, 22 वर्षीय नवेद और 19 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ शामिल हैं। सभी पूर्वी दिल्ली के मौजपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक 12 मार्च को आरोपियों ने मौजपुर की कृष्णा गली में व्यवसायी पर गोली चला 25 लाख रुपए लूट लिए थे। फायरिंग में व्यवसायी तो बच गए थे, लेकिन गोली मौके से गुजर रहे एक शख्स को लग गई थी। इस दौरान मौजूद लोगों ने चार बदमाशों में से एक नदीम उर्फ फुरकान को दबोच लिया था। जाफराबाद पुलिस ने इस वारदात के बाबत आईपीसी की धारा 392/397 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 27 के तहत मामला दर्ज कर लुटेरों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था।
जांच में पुलिस को पता चला कि नदीम इस गिरोह का सरगना है। उसने कुछ दिनों पहले सिविल लाइंस इलाके में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था। नदीम ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके साथ वारदात को अंजाम देने वालों में जीतेंद्र, यूसुफ, नजीब और नावेद भी शामिल थे। चारों लूट की रकम अपने साथ लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने नदीम से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से व्यवसायी से लूटे गए 25 लाख रुपए में से 16.06 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सिविल लाइंस, बाड़ा हिंदूराव पुश्ता, उस्मानपुर, सीलमपुर, जाफराबाद, दिलशाद गार्डन आदि जगहों पर 20 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।