विपक्ष ने कहा आतंकवाद के खिलाफ हर कदम में केंद्र सरकार और सेना के साथ
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का हम समर्थन करेंगे। उन्होंने कामयाब ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई भी दी। जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि पूरा देश एकजुट है। सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है कि वह अपनी जमीन का भारत के खिलाफ गतिविधियों में इस्तेमाल रोके। दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्य देशों के साथ-साथ करीब 22 देशों के राजनयिकों को भारत के पक्ष से अवगत कराया है।