भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन का दूसरे देशों ने भी किया समर्थन
भारतीय सेना के इस सर्जिकल ऑपरेशन का बांग्लादेश ने भी समर्थन किया है, कहा कि संप्रभुता पर हमला होता है तो भारत को है कार्रवाई का हक। भारतीय सेना ने नेताओं से कहा, जरूरत पड़ी तो करेंगे और ऐसे हमले। अमेरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सूसन राइस ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोबाल से फोन पर बातचीत कर कहा कि पाक से आतंक के खिलाफ कार्यवाही की उम्मीद। राइस ने भारत के साथ क्षेत्रीय शांति स्थापित करने की अपनी प्रतिबद्धात की बातचीत की और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग को और बढ़ाने की बात कही है।