नई दिल्ली : मोदी सरकार ने बीते समय में देश में टैक्स चोरी या टैक्स न भरने को लेकर काफी सख्त कदम उठाये हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ताज़ा रिपोर्ट की माने तो सरकार देश भर में ऐसी 4 लाख कंपनियों का रजिस्ट्रेशन समाप्त करने जा रही हैं जो इनकम टैक्स नहीं चुका रही हैं। वित्त वर्ष 2013-14 और वित्त वर्ष 2014-15 में जिन कंपनियों ने रिटर्न्स फाइल नहीं किये उन्हें नोटिस भेजे जा चुके हैं।
आपको बता दें कि देश में इस वक़्त लगभग 13 लाख कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। इनमे सबसे ज्यादा कंपनियां महाराष्ट्र में 326129 और दिल्ली में तीन लाख कंपनियां हैं। वेस्ट बंगाल में 1.92 लाख से ज्यादा और तमिलनाडु में 1.26 लाख से ज्यादा कंपनियां हैं। मार्च 2015 के आखिर तक कुल 14.6 लाख कंपनियां थीं, लेकिन सिर्फ 10.2 लाख को ही सक्रिय माना जा रहा था जबकि महज 214 कंपनियों ने खुद को ‘निष्क्रिय’ घोषित कर रखा था।
अगले पेज पर पढ़िए- क्यों बंद हो रही कंपनियां