हरियाणा के भिवानी जिले में दुर्घटना में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गए है, जबकि 14 लोग घायल हैं।हरियाणा में भिवानी जिले के सैनीवास गांव में आज तड़के एक पिक-अप वाहन दो भारी वाहनों के साथ आपसी टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस वजह से पिकअप वाहन में सवार नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारी और अन्य वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि मृतक पंजाब के रहने वाले थे। वे राजस्थान के गोगामेड़ी में स्थित तीर्थस्थल से घर लौट रहे थे। गोगामेड़ी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गांव है जिसका धार्मिक महत्व है।