नवजोत सिद्धू के लिए ‘आप’ है एकमात्र विकल्प: सिद्धू की पत्नी

0

चंडीगढ़। क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने  सोमवार को कहा कि, राज्यसभा से उनके इस्तीफे का अर्थ यह है कि उन्होंने भाजपा से भी इस्तीफा दे दिया है और उनके पास आम आदमी पार्टी में शामिल होने का एकमात्र विकल्प है।

पंजाब में राज्यसभा से इस्तीफा देकर भाजपा को झटका देने के एक दिन बाद उनकी पत्नी और विधायक नवजोत कौर ने कहा कि इस फैसले पर दोबारा विचार करने का सवाल ही नहीं उठता।

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में सिद्धू, चुनाव में धांधली का चलेगा मामला

अमृतसर-पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की विधायक और अकाली दल-भाजपा सरकार में प्रमुख संसदीय सचिव कौर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (सिद्धू) स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि वह क्या करने जा रहे हैं और आने वाले दिनों में उन्हें अपने भविष्य की योजनाओं के साथ सामने आने दीजिए। उन्होंने कहा कि वह पंजाब की सेवा करना चाहते हैं और आम आदमी पार्टी से सेवा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।’’

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: सिद्धू की पत्नी और परगट सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल

भाजपा में उनके पति की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कौर ने कहा, ‘‘ऐसा समझा जाता है कि यदि उन्होंने राज्यसभा छोड़ दी है, तो उन्होंने भाजपा भी छोड़ दी है। वापस जाने का कोई सवाल नहीं है, वह कभी अपने शब्दों से वापस नहीं हटते। वह पंजाब की सेवा करना चाहते हैं और वह राज्य की सेवा करेंगे।’’ नवजोत सिंह सिद्धू ने नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से किए गए उनके नामांकन के तीन माह बाद ही कल राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था । आम आदमी पार्टी ने संकेत दिए हैं कि वह अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू के सवाल पर पहली बार बोले केजरीवाल