लश्कर के आतंकियों का नया वीडियो, घातक हथियारों से लैस हैं सभी

0
लश्कर

कश्मीर घाटी में लश्कर के आतंकियों का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लश्कर-ए- तैयबा 12 आतंकी नजर आ रहे हैं। ये आतंकी बुरहान वानी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। सभी आतंकी किसी जंगल से होकर गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कश्मीर के किसी हिस्से की है। हालांकि ये साफ नहीं है कि ये वीडियो कितनी पुरानी है।

इसे भी पढ़िए :  गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कश्मीर रवाना हुआ ऑल पार्टी डेलीगेशन

यह वीडियो कितना प्रमाणिक है यह भी साफ नहीं है। लेकिन इस वीडियो दिख रहे आतंकी लश्कर के हैं यह बात बताई जा रही है। यह पक्का है कि वीडियो लश्कर कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद की है। ये सभी आतंकी जानलेवा हथियारों से लैस हैं। इनके पास एक-56 और रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार हैं। सुत्रों का कहना है कि ये वीडियो पीओके में शूट किया गया है। और ये सभी जल्दी ही कश्मीर में किसी बड़े हमले की तैयारी में हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के इस कद्दावर नेता का दावा, देश का प्रधानमंत्री बना दो हफ्ते भर में दोनों कश्‍मीर को एक कर दूंगा