इलाहाबाद में एयरफोर्स का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश, बाल-बाल बची पायलट की जान

0
हेलिकॉप्टर
प्रतिकात्मक तस्वीर

इलाहबाद के बमरौली स्थित वायुसेना परिक्षेत्र से रूटीन उड़ान पर गया चेतक हेलिकॉप्टर इंजन में आई तकनीकी खराबी की वजह से  क्रैश हो गया। हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि चेतक हेलिकॉप्टर नियमित ट्रेनी उड़ान पर था इसी दौरान इंजन में गड़बड़ी के बाद पायलट ने खेत में इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास किया। लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली और हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हालांकि समय रहते दोनों पायलट अपने आप को इजेक्ट करने में सफल रहे।

इसे भी पढ़िए :  वायुसेना को तेजस विमान का तोहफा, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इलाहाबाद में बामरौली के निकट इसमे तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने इसे उतारने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दोनों पायलट इससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा बजट में कटौती पर संसदीय समिति ने लगाई सरकार को फटकार, बजट से वायुसेना भी नाखुश

पहले भी क्रैश हुए चॉपर

पिछले कुछ दिनों से लगातरा सेना के विमानों की क्रैश होने की घटनाएं सामने आईं हैं। राजस्थान के बाड़मेर में कुछ महीने पहले ही भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। मिग क्रैश होने के बाद विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई थी। उत्तराखंड के चमोली जिले में भी भारतीय वायु सेना का MI17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। क्रैश होते ही इस हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार अपनी नकामियों को छुपाने के लिए कश्मीर मुद्दे पर युद्ध कर सकती है: मायावती