दुश्मन को तबाह कर देगें भारतीय वायु सेना के ये लड़ाकू विमान

0
6 of 9
Use your ← → (arrow) keys to browse

sukhoi
सुखोई एसयू-३० एमकेआई
सुखोई ३० एमकेआई भारतीय वायु सेना का बेहद हाइटेक लड़ाकू विमान है। इस लड़ाकू विमान को भारत ने रूस की मदद से मिलकर बनाया है । भारतीय वायुसेना का यह विमान ३००० किमी की दूरी तक जा कर हमला कर सकता है। इसके एएल-३१ टर्बोफैन इन्जन इसे २६०० किमी प्रति घण्टे की गति देते हैं। यह विमान हवा में ईन्धन भर सकता है। इस विमान में मिसाइल लांचिग की तकनीकी के साथ 30 मिमी की एक तोप भी लगी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हिजबुल मुजाहिदीन आतंकियों का वीडियो
6 of 9
Use your ← → (arrow) keys to browse