सदन में आयकर संशोधन विधेयक पेश, पढ़ें अघोषित आय पर कितना देना होगा टैक्स

0
आयकर
फाइल फोटो।

केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में आयकर कानून संशोधन विधेयक पेश किया। इस संशोधन बिल में सरकार ने अघोषित आय पर टैक्स, सेस और सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव दिया है। अगर यह संशोधन विधेयक पास हो जाता है तो फिर बैंकों में अघोषित आय जमा करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से हो रही परेशानियों के लिए जेटली जिम्मेदार- बीजेपी सांसद

जानकारी के अनुसार इस संशोधन विधेयक में अघोषित आय पर 30 प्रतिशत टैक्‍स और 10 प्रतिशत पेनल्टी लगेगी 33 प्रतिशत गरीब कल्‍याण सेस भी लगाने का प्रस्‍ताव है। 30 टैक्स और 10 फीसदी जुर्माना मिलाकर अघोषित आय पर कुल 40 फीसदी टैक्स लगेगा. टैक्स पर 33 फीसदी सरचार्ज अलग से वसूला जाएगा। इस सरचार्ज को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सेस का नाम दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत ‘प्रधानमंत्री-मुक्त संसद’ की ओर तेजी से बढ़ रहा है: कांग्रेस