ब्रिक्स सम्मेलन समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय म्यांमार दौरे पर रवाना हो चुके है। इस दौरान पीएम मोदी म्यांमार में तीन जगहों पर जाएंगे। वहीं, यांगून के थुवाना स्टेडियम में 6 सितंबर को भारतीय समुदाय के लोगों के बीच पीएम मोदी का एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमें वो हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी वहां कि जनता को संबोधित भी कर सकते हैं।