ATM से अब रोज निकाल सकते हैं 10000 रुपये, आरबीआई ने बढ़ाई लिमिट

0

नई दिल्ली: आम जनता के लिए एक खुशी की खबर है। अब आप ATM से रोज 10000 रुपये निकाल सकते हैं। पहले ये लिमिट 4500 रुपये की थी। इसके अलावा अब से करंट अकाउंट से हर हफ़्ते एक लाख रुपये निकाले जा सकते हैं। पहले ये लिमिट पचास हजार रुपये थे। विस्तृत खबर थोड़ी देर में

इसे भी पढ़िए :  नगरोटा हमला: आतंकवादियों के पास से मिले पर्चे- अफजल के इंतकाम की एक किस्त