तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज से देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण और समानता के एक नये युग की शुरुआत हुई है। शाह ने तीन तलाक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के पक्ष को विवेकपूर्ण और न्यायपूर्ण तरीके से सर्वोच्च अदालत के सामने रखने के लिए धन्यवाद।’