बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति को भेज दिया है। हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘जब सत्ता पक्ष मुझे अपनी बात रखने का भी समय नहीं दे रहा है तो मेरा इस्तीफा देना ही ठीक है।’ उन्होंने कहा कि मैंने तीन पन्नों का पत्र सभापति को भेज दिया है।