इंडियन रेलवे को लेकर कैग की एक रिपोर्ट आई है जिसमें ये दावा किया गया है कि रेलवे स्टोशनों पर मिलने वाली खाने-पीने की चीजें इंसानी इस्तेमाल के लायक ही नहीं हैं। भारतीय रेलवे की कैटरिंग सर्विस पर सीएजी का ऑडिट रिपोर्ट शुक्रवार को संसद में पेश की जानी है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेंनों और स्टेशनों पर मिलने वाली खाने-पीने के सामान ना सिर्फ प्रदुषित होते हैं बल्कि पीने के पानी जैसी पैक्ड चीजें उनके तयशुदा टाइम पीरियड गुजर जाने के बावजूद भी बेचा जाता है। इसके अलावा अनाधिकृत ब्रैंड की पानी की बोतलें बेची जा रही हैं।