लद्दाख सेक्टर में पेंगोंग झील के निकट सड़क बनाने की भारत सरकार की परियोजना से चीन तिलमिला उठा है। चीन ने अपने बयान में कहा है कि भारत ने ऐसा कर अपने ही मुंह पर थप्पड़ मारा है। इसके साथ ही चीन ने धमकी भी दी है कि अब डोकलाम विवाद और बढ़ेगा। चीन ने कहा कि लद्दाख सेक्टर के पेंगोंग झील तक सड़क निर्माण की मंजूरी देकर भारत ने खुद अपने मुंह पर थप्पड़ मारा है क्योंकि जहां सड़क बनाने की योजना है वहां अभी तक सीमा का निर्धारण नहीं हुआ है।