अगले महीने जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया गया है तो यूपीए की तरफ से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतारा गया है। दोनों पक्षों में अपने उम्मीदवार को दूसरे से बेहतर बताने की होड़ लगी हुई है। इसी सिलसिले में मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार 25 जून को एक वीडियो शेयर किया जिसके माध्यम से वो बताना चाह रही थीं कि यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार जब लोकसभा अध्यक्ष थीं तो कैसे विपक्ष को बोलने का मौका नहीं देती थीं। 6 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो को बीजेपी के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। सुषमा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया।
This is how Lok Sabha Speaker Meira Kumar treated the Leader of Opposition – https://t.co/hxHWHaJ4D9
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 25, 2017
सुषमा स्वराज के इसवीडियो के जवाब में कांग्रेस की तरफ ले भी सोमवार 26 जून को अक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे जब 15वीं लोकसभा का अंतिम सत्र चल रहा था तब विपक्ष की नेता रहीं सुषमा स्वराज ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की तारीफ की थी। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि अपने फेयरवेल स्पीच में सुषमा स्वराज तत्काली स्पीकर मीरा कुमार से कह रही हैं – ‘हम सबको अब चुनाव में जाना है। आपकी तो मैं कायल हूं , आपका स्वभाव और आपको स्वभाव में क्रोध का ना आना इस सदन को चलाने में सबसे महत्वपूर्ण रहा है।’
Sushmaji taking you down memory lane-
Watch @SushmaSwaraj praise Lok Sabha Speaker Smt #MeiraKumar in her farewell speech pic.twitter.com/2xoG6q8OYj— INC India (@INCIndia) June 26, 2017
बीजेपी के वीडियो के जवाब में अब कांग्रेस ने भी वीडियो से जवाब दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की तरफ से इस वीडियो पर आगे कोई प्रतिक्रिया आती है या ये वीडियो वॉर यहीं समाप्त होगा।