नोटबंदी: 49 साल के शख्स की लाईन में लगने से हुई मौत

0
प्लेन

पीएम मोदी के नोटंबदी करने के बाद से लोग कैश बदलवाने के लिए बैंको और एटीएम की लाईनों में लगे नजर आ रहे हैं। जिसके बाद एक खबर सामने अाई हैं कि एक 49 साल के शख्स की मौत हो गई हैं। यह व्यक्ति पैशे से डॉक्टर थे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद बैंकों की तानाशाही देखिए - कहीं फार्म की चल रही कालाबाजारी तो कहीं आईडी को फेक बताकर बैंक ग्राहकों से कर रहे मनमानी, कोबरापोस्ट की खास पड़ताल IN-DEPTH LIVE