‘इको-फ्रेंडली’ बकरीद के लिए बहस की जरूरत: बीजेपी

0
इको-फ्रेंडली

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बकरीद को ‘इको-फ्रेंडली’ तरीके से मनाने पर परिचर्चा आयोजित करने को कहा।

सम्मेलन के दौरान किसी ने उनसे यह सवाल किया कि क्या बकरीद या ईद उल अजहा को भी दूसरे त्योहारों की तरह ‘इको-फ्रेंडली’ तरीके से मनाया जा सकता है जिसके जवाब में श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘जिस तरीके से हम ज्यादा पर्यावरण हितैषी बनते जा रहे हैं, देश और दुनिया में जिस तरीके से इस सिलसिले में अभियान चल रहा है… यह चर्चा का विषय है और इसको लेकर चर्चा होनी चाहिए। देश का बुद्धिजीवी वर्ग अगर इस पर चर्चा करे तो अच्छा है… यह अच्छा होगा।’

इसे भी पढ़िए :  मुझे जिंदा जला दोगे तब भी मैं डरने वाला नहीं हूं- मोदी