‘इस इंडियन को निकालो’ -सोशल साइट पर NDTV का खूब उड़ा मजाक, जानिए क्यों

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

नम्रता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंमने बताया, ”संयुक्तं राष्ट्रय महासभा से इतर प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया ‘इंडियन को निकालो।’ कोई आश्चहर्य नहीं, हम भी संभवतया ऐसा ही करेंगे।” हालांकि, ट्विटर यूजर्स ने इस बात पर अलग ही तरह से रिएक्ट किया। ट्विटर पर “Indian ko nikalo” ट्रेंड करने लगा और ज्यादातर लोग इसपर एनडीटीवी का मजाक बना रहे थे।
कोई कह रहा था कि इससे एनडीटीवी की हालत ‘धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का वाली हो गई’, वहीं किसी ने कहा कि UNESCO ने पत्रकार के इस स्टेटमेंट को साल का सबसे बड़ा व्यंग्य करार दिया है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  पटना की इस लड़की को मालूम था कि उरी में होगा आतंकी हमला, अधिकारियों ने नहीं मानी इसकी बात