मां की मौत के बाद पिता करता रहा बेटी से रेप, 3 बार कराया अबॉर्शन। बीस वर्षीय एक लड़की से उसके पिता ने कथित तौर पर कई साल बलात्कार किया जिससे उसे तीन बार गर्भपात कराना पड़ा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। तुलिंज पुलिस थाना के निरीक्षक प्रकाश बिराजदार ने कहा कि पेशे से हकीम 47 वर्षीय व्यक्ति 2011 में अपनी पत्नी के निधन के बाद से अपनी बेटी का बलात्कार करता रहा। पीड़ित लड़की की शिकायत के मुताबिक, उसकी मां के निधन के बाद उसके पिता ने उसका कई बार यौन शोषण किया और तीन मौकों पर वह गर्भवती हुई। उसके पिता ने उसे कुछ दवाइयां देकर उसका गर्भ गिरा दिया। इसके बाद वह लगातार बेटी का बलात्कार करता रहा और हाल ही में उसने एक लड़की को जन्म दिया।
इसे भी पढ़िए-बाप करता था रेप ! बेटी ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट
इस आरोपी की एक दूसरी बीवी भी थी जो हाल ही में उसे छोड़कर चली गई। आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर बलात्कार एवं महिला की सहमति के बगैर गर्भपात का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उस पर पोक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !