तिरुवनंतपुरम के एक शख्स ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को 2019 के आम चुनाव में यूपीए का पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए एक ऑनलाइन मुहिम शुरू की है। थरूर, 2009 से ही तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद हैं।
change.org नाम के ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर पॉल त्रिवेंद्रम नाम के शख्स ने यह मुहिम शुरू की है और मंगलवार 14 मार्च की दोपहर तक ही उसकी इस मुहिम को 11 हजार समर्थक मिल चुके थे। मुहिम की शुरुआत करने वाले पॉल कहते हैं, ‘थरूर बेहद काबिल और योग्य व्यक्ति हैं जिनके पास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही तरह के मुद्दों की गहरी जानकारी है। थरूर भारत के लोगों के साथ ही विश्व के नेताओं के साथ ही अच्छी तरह से जुड़ सकते हैं।’
5 राज्यों के हुए चुनाव में खासतौर पर यूपी-उत्तराखंड में हुई कांग्रेस की बुरी हार के बाद पार्टी के अंदर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। मुहिम शुरू करने वाले पॉल कहते हैं, ‘2019 के आम चुनाव के लिए हम यूपीए के पीएम उम्मीदवार के तौर पर डॉ शशि थरूर को नॉमिनेट करते हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के हित में और विपक्ष को एक बार फिर से जीवित करने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है।’
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –