‘जलियांवाला बाग की 100वीं बरसी अंग्रेजों के लिए माफी मांगने का अच्छा मौका’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और प्रसिद्ध लेखक शशि थरूर ने रविवार(15 जनवरी) को कहा कि जलियांवाला बाग की 2019 में 100वीं बरसी अंग्रेजों के लिए अपने शासन काल के दौरान भारतीयों पर की गई सभी गलतियों के लिए माफी मांगने का अच्छा मौका होगा।

इसे भी पढ़िए :  लड़की से रेप कर बना पिता, फिर अपनी ही बेटी का किया सौदा, ये इंसान है या दरिंदा ?

उन्होंने कहा कि ‘या तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री या शाही परिवार का कोई सदस्य आकर भारत के लोगों से खेद व्यक्त कर सकता है, केवल उस (जलियांवाला बाग नरसंहार) अत्याचार के लिए नहीं, बल्कि अपने शासन काल के दौरान की गई सभी गलतियों के लिए।

इसे भी पढ़िए :  सुनंदा केस में पाक पत्रकार मेहर तरार से 3 घंटे पूछताछ

थरूर ने कहा कि उस मौके का इस्तेमाल क्यों न किया जाए? वह बहुत ही सही भाव होगा, क्योंकि सभी गलत चीजें राजशाही के नाम पर की गई। थरूर के अनुसार स्वीकारोक्ति के लिए कभी भी देर नहीं होती। यद्यपि तथ्य यह है कि जो अंग्रेजों ने किया वह सही नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  भारत जल्दबाजी में पाकिस्तान और चीन से विवादित मुद्दों पर बातचीत ना करे: शशि थरूर

पूर्व राजनयिक थरूर ने कोलकाता साहित्य महोत्सव (2017) का उद्घाटन करने से पहले अपनी पुस्तक ‘एन एरा आफ डार्कनेस: द ब्रिटिश इम्पायर इन इंडिया’ पर बोल रहे थे।