PM मोदी का मुरीद हुआ फ्रांस, नोटबंदी को बताया साहसिक फैसला

0
स्कीमों
फाइल फोटो

नई दिल्ली। पिछले साल 8 नवबंर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले की फ्रांस ने जमकर सराहना की है। नोटबंदी पर मोदी की तारीफ करते हुए रविवार(15 जनवरी) को फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-मार्क एरॉल्ट ने कहा कि यह साहसिक फैसला कर चोरी, भ्रष्टाचार और काले धन से निपटने के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से PM मोदी की जान को खतरा: रामदेव

फ्रांस ने भारत में नोटबंदी की सराहना करते हुए कहा है कि यह एक साहसिक निर्णय है जो यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चोरी, भ्रष्टाचार तथा कालाधन के खिलाफ कितने प्रतिबद्ध हैं। अयराल्ट ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था उद्यमियों के लिये अच्छी संभावनाओं वाली है और हम सरकार के देश के आर्थिक विकास को समर्थन देने की प्रतिबद्धता का विश्वास करते हैं। मार्क ने आर्थिक सुधार के लिए उठाए गए कदमों की भी तारीफ की।

इसे भी पढ़िए :  3 लाख लोगों की मौत के बाद...आखिरकार 4 साल बाद खत्म हुई अलेप्पो की जंग, पढ़िए-संघर्ष की दास्तान

‘मेक इन इंडिया’ अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि फ्रांस अपने अनुभव, विशेषज्ञता तथा प्रौद्योगिकी के साथ बड़े सहयोगी की इच्छा करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और यूरोपीय संघ को व्यापार बाधा खत्म करने के लिए ‘संयुक्त प्रयास’ करने चाहिए।

चार दिन की यात्रा पर भारत आए अयराल्ट से जब नोटबंदी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस साहसिक निर्णय से प्रभावित हूं। यह बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी कैसे कर चोरी, भ्रष्टाचार तथा कालाधन के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है। इस उपाय का मकसद डिजिटल अर्थव्यवस्था को तेजी से लागू करने के लिये अर्थव्यवस्था को आधुनिक रूप देना है।

इसे भी पढ़िए :  कयामत का दिन तय!