चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच एग्जिट पोल पर बैन लगा दिया है। रविवार को आयोग ने कहा कि भारत के उन सभी राज्यों में 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा जहां चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें अमृतसर लोकसभा उपचुनाव भी शामिल है।
जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सेक्शन 126 A के प्रावधानों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, “4 फरवरी 2017 की सुबह 7 बजे से लेकर 8 मार्च शाम 5.30 बजे तक कोई भी एग्जिट पोल नही किया जा सकता और ना ही कोई प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया और अन्य किसी भी संचार साधन पर एग्जिट पोल को दिखाया जा सकता है।” प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनाव से 48 घंटे पहले कोई भी इलेक्ट्रानिक मीडिया किसी भी एग्जिट पोल के नतीजे या सर्वेक्षण को भी नहीं दिखा सकेगा।