चुनाव आयोग ने 4 फरवरी से 8 मार्च तक एग्जिट पोल पर बैन लगाया

0
एग्जिट पोल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच एग्जिट पोल पर बैन लगा दिया है। रविवार को आयोग ने कहा कि भारत के उन सभी राज्यों में 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा जहां चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें अमृतसर लोकसभा उपचुनाव भी शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-अमेरिकी सेना के बीच पूरा हुआ सैन्य युद्धाभ्यास

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सेक्शन 126 A के प्रावधानों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, “4 फरवरी 2017 की सुबह 7 बजे से लेकर 8 मार्च शाम 5.30 बजे तक कोई भी एग्जिट पोल नही किया जा सकता और ना ही कोई प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया और अन्य किसी भी संचार साधन पर एग्जिट पोल को दिखाया जा सकता है।” प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनाव से 48 घंटे पहले कोई भी इलेक्ट्रानिक मीडिया किसी भी एग्जिट पोल के नतीजे या सर्वेक्षण को भी नहीं दिखा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम का करीबी बोला- नेपाल भाग गई है हनीप्रीत, विपश्यना इंसां भी लापता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse