श्रीनगर : शनिवार को कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस कॉन्स्टेबल मंजूर अहमद शहीद हो गए और सेना प्रमुख और सीआरपीएफ के कुछ जवान घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हुई है। शनिवार शाम मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने उस घर को चारों तरफ से घेर लिया जहां आतंकी छिपे हुए थे।
जिस घर में आतंकी छिपे थे वह सुरक्षाबलों की कार्रवाई में आधे से ज्यादा तबाह हो गया। इसके बावजूद आतंकी फायरिंग करते रहे। हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर बॉय बुरहान वानी इसी इलाके से ताल्लुक रखता था।