राजनाथ सिंह ने कहा, महिला फौज के लिए सीमाओं पर बढ़ाएंगे सुविधाएं

0
राजनाथ सिंह

केंद्र सरकार जल्दी ही सीमा पर महिला फौज के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर विचार कर रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के 53वें स्थापना दिवस पर अपने भाषण के दौरान ये बात कही। भाषण में उन्होने कहा कि बल को और अधिक मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार एक एसएसबी के लिए समर्पित खुफिया विंग बनाने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में हिंसा के लिए उकसाने वालों पर कार्रवाई करें सुरक्षा बल: राजनाथ सिंह

 

राजनाथ सिंह ने कहा है कि भूटान और नेपाल के साथ भारत के काफी लंबे समय से दोस्ताना संबंध रहे हैं और इन्हीं करीबी रिश्तों की वजह से नेपाल और भूटान सीमा पर तारबंदी नहीं है लेकिन राष्ट्रविरोधी तत्व इन्हीं क्षेत्रों से ज्यादा घुसपैठ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की नेपाल और भूटान से लगती सीमा पर बेरोक आवाजाही है और उसी का फायदा उठाकर राष्ट्रविरोधी तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ और अन्य गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। ऐसे तत्वों पर नियंत्रण के लिए एक खुफिया विंग की स्थापना जरूरी है।
एनडीआरएफ के लिए अब एसएसबी की दो बटालियनों की तैनाती की गई है क्योंकि सामाजिक कल्याण और दोस्ताना रिश्ते बनाने में यह कारगर भूमिका निभा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि एसएसबी की सीमा पर स्थित चौकियों में महिला कर्मचारियों के लिए सुविधाओं की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार यहां सुविधाओं को बढ़ाने पर विचार की बात भी इस मौके पर किया।

इसे भी पढ़िए :  नहाय खाय की परम्परा के साथ आज से छठ पर्व की शुरूआत, पढ़ें - इस पावन त्योहार का पूरा महत्व