ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के आरोपों को निराधार बताते हुए चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पेपर ट्रेल के साथ 16 लाख से ज्यादा ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा। चुनाव आयोग ने ये भी भरोसा दिलाया है कि तकनीकी रूप से सक्षम इन ईवीएम मशीनों से आम चुनाव प्रक्रिया और भी पारदर्शी होगी। आयोग ने बताया, ‘साल 2019 में होने वाले आम चुनाव में चुनाव आयोग VVPT वाली ईवीएम का इस्तेमाल करेगा। इसके लिए सितंबर 2018 तक 16 लाख VVPAT वाली ईवीएम को शामिल किया जाएगा।