आपको बता दें सुषमा देश की पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें पॉलिटिकल पार्टी का स्पोक्सपर्सन बनाया गया। स्वराज सात बार मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट भी चुनी जा चुकी हैं। शायद आप ये ना जानते हों कि सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्य मंत्री हैं। साल 1998 में कैबिनेट का पद छोड़ सुषमा दिल्ली की मुख्य मंत्री बनी थीं।
मैगज़ीन ने संपर्क फाउन्डेशन के सह-संस्थापकों नायर दंपति को ‘द मुगल्स’ श्रेणी में ‘ऐसी प्रौद्योगिकी की राह खोलने के लिए रखा है जिससे बच्चे सीख सकें। अपने संपर्क फाउन्डेशन के जरिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पूर्व अधिकारी और उनकी पत्नी ग्रामीण भारत की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का सस्ती प्रौद्योगिकी से लैस शिक्षण उपकरणों के जरिए कायाकल्प करने के मिशन पर हैं। जिन अन्य भरतीयों को सूची में जगह दी गई है उसमें नीतेश कादयान, निखिल कौशिक और ग्रैविकी लैब्स के अनिरूद्ध शर्मा और इम्यूनोलॉजिस्ट गुरशरण प्रसाद तलवार शामिल हैं। तलवार ने एक ऐसा टीका विकसित किया है जो अगले तीन साल में कुष्ठ रोग की दर 65 फीसदी तक घटा सकता है।