पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का निधन, संसद भवन में पड़ा था दिल का दौरा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद केरल की मालाप्पुरम लोकसभा सीट से सांसद थे। अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। मनमोहन सिंह की सरकार में 2004 से 2009 के बीच वे विदेश राज्यमंत्री थे। उनकी उम्र 78 साल थी। मुस्लिम लीग से सांसद ई अहमद यूपीए सरकार के दौरान रेल राज्य मंत्री भी रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  शहीद कैप्टिन के पिता ने पूछा-'शहादत कब तक'? मां बोली- 'PM ने नहीं लिया बदला तो मैं लूंगी'

ई. अहमद का जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ था। अहमद केरल विधासभा से 1967, 1977, 1980, 1982 और 1987 में पांच बार विधायक रह चुके हैं। वह 1982 से 1987 तक केरल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। अहमद 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा के लिए चुने गए।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: तीन तलाक मुद्दे पर बड़ी चर्चा, झुक जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, लोकतंत्र में नहीं चलेगी मनमानी, फोन, मैसेज और खत से नहीं होंगे तलाक!
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse