Use your ← → (arrow) keys to browse
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा की स्थिति पर आज रोना आता है। हमारा जन्म गंगा नदी के किनारे हुआ। पढ़ाई-लिखाई भी गंगा किनारे हुई। आज देखता हूं कि गंगा पतली और छिछली हो गई है। ऐसा इसके प्रवाह को रोकने के कारण हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग कब-कब गंगा का नाम लेते हैं, उसमें नहीं जाना चाहता हूं। उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला भी बोला। कहा कि वे कहते थे कि गंगा मां ने मुझे बुलाया है। पर, मैं जब बनारस गया तो वहां के लोग बोले कि गंगा मां बुला रही है, कहां गया बेटा? उन्होंने कहा कि हम सारे लोगों से कहेंगे कि चाहे वे राजनीतिक लोग हों या सामाजिक। सोच-समझ कर कुछ बोलें। एक नेता हैं जो रोज बयान बदलते हैं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – मोदी के बारे में और क्या-क्या तंज कसे नीतीश कुमार ने
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































