नीतीश का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा -‘मां गंगा खोज रही है, कहां गया बेटा?’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में गंगा की अविरलता से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गंगा की स्थिति को देखकर रोना आता है। इस दौरान उन्होंने फरक्का बांध पर भी राय रखी। नीतीश ने कहा कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि फरक्का रहे या टूटे, लेकिन इस पर राष्ट्रव्यापी चर्चा होनी चाहिए और एक्सपर्ट्स की राय मानी जानी चाहिए। हमने पिछली UPA सरकार से पश्चिम बंगाल में फरक्का बांध को बंद करने की मांग की थी। मैंने PM से भी कहा है कि इस बांध के कारण गंगा नदी में काफी गाद जमा हो रही है, जिससे बिहार को हर साल भारी बाढ़ का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ के समारोह मे नहीं आने से भड़के लालू, कहा- 'नहीं आना था तो पहले बता देते'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चुनावों में काशी की जनसभा में कहा था, ‘मैं यहां खुद नहीं आया हूं, मुझे मां गंगा ने बुलाया है।’ उनके इस बयान का विपक्षी नेता लंबे समय से मखौल बनाते रहे हैं। कुछ दिन पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था, मोदी ने कहा कि हमको गंगा मां ने बुलाया था। गंगा मां कब बुलाती हैं?

इसे भी पढ़िए :  अब ट्रांसजेंडर्स का उच्च शिक्षा का सपना हो सकेगा पूरा, IGNOU देगा फ्री ऐजुकेशन
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse