गणेश चतुर्थी का पर्व आज से शुरू हो गया है जो 5 सितम्बर तक चलेगा। इस त्यौहार को पूरे देश में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है। सबसे खास बात आपको बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा 10 नहीं बल्कि 11 दिन तक हर घर में विराजेंगे। इस बार गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त दोपहर 12.00 से 01.30 तक होगा। इस बार ये पर्व 25 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा।