Use your ← → (arrow) keys to browse
पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह पैसा कमाने के लिए टोना टोटका करने की फिराक़ में थे। टोना भी किसी ऐसी लड़की से कराना था जो 6 फुट 3 इंच लंबी हो। अलवर के बहरोड़ में इसी तरह की पूजा के लिए इन्हों ने अजमेर से किसी लड़की का अपहरण किया था, लेकिन उससे इनका धार्मिक अनुष्ठा न पूरा नहीं हो पाया तो किसी दूसरी लड़की की तलाश में ये भीलवाड़ा तक चले आए।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































